हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) एक बहुत ही सुरक्षित और एडवांस सिक्योरिटी के साथ डिजाइन किया गया होता है जिस पर क्रोमियम का होलोग्राम और अल्युमिनियम का 10 डिजिट का नंबर होता है एवं आपके नंबर प्लेट का नंबर बिल्कुल यूनिक होता है।

यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आपकी वाहन को चोरी और वाहन का गलत इस्तेमाल होने से बचाता है इसलिए यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) आपके वाहन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। अतः अगर आपने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) की सुविधा अपने वाहन में नहीं ली है तो आज ही अपनी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाए क्योंकि परिवहन मंत्री द्वारा सभी देशवासियों के लिए यह जारी किया गया है कि सभी नई और पुरानी गाड़ियों में यह नंबर प्लेट लगवाना जरूरी है ताकि रास्ते पर होने वाले एक्सीडेंट काम हो साथ ही साथ वाहन चोरी की समस्या भी घटे।
अब आप घर बैठे आप यह सुविधा ले सकते हैं इसके लिए आपको यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हमने बताया है कि ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) कैसे लगाए। आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आपका समय नष्ट न हो एवं आपका वाहन भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के साथ सुरक्षित बना रहे।
ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया
स्टेप 1 : सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर में bookmyhsrp.com की लिंक को खोलें। अब High security registration plate with Color sticker वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंl

स्टेप 2 : नए पेज पर आप अपने राज्य का नाम चुने फिर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर डालें एवं चेसिस नंबर तथा इंजन नंबर को भी डालें जो कि आपका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर दिया गया होगा। फिर कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर दे।

स्टेप 3 : अब आपको आपके वाहन की जानकारी जैसे कि आपका वाहन टाइप, ईंधन टाइप यह सब दिखाई देगा। आप नीचे दिख रहे ऑप्शन Choose your vehicle type के ऑप्शन में अपना वाहन टाइप चुने।
Contact information के सेक्शन को भरने के लिए Owner name में वाहन के मालिक का नाम डाले तथा ईमेल आईडी मोबाइल नंबर भरे एवं बिलिंग एड्रेस के जगह आप अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर दिए गए एड्रेस को ही डालकर सबमिट करे।

स्टेप 4 : अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे भरे और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 5 : अगर आप घर बैठे अपना नंबर प्लेट लगना चाहते हैं तो Select home delivery के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
Select home delivery के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आप अपना पिन कोड डालें एवं Check availability के ऑप्शन पर क्लिक करें इससे पता चलेगा कि आपका पिन कोड पर घर बैठे नंबर प्लेट लगाने की सुविधा शुरू हुई है या नहीं।
लेकिन होम डिलीवरी की सुविधा केवल कुछ निश्चित पिन कोड में ही उपलब्ध है। यदि आपका पिन कोड स्वीकार नहीं किया गया है तो आपको नीचे दिए गए Affixation Appointment centre/एफ़िक्सेशन अपॉइंटमेंट सेंटर बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6 : अगर आपके पिन कोड पर होम डिलीवरी की सुविधा होगी तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा वहां आप अपना अप्वाइंटमेंट की तारीख़ और समय चुने। आपके इसी चुने गए समय पर आपका नंबर प्लेट आपके घर आकर लगा दिया जाएगा।
Note : गहरे काले रंग से दिख रहे तारीख को ही चुने लाल रंग से दिख रहे तारीख को सर्विस मौजूद नहीं रहती है।
अपनी सुविधा अनुसार तारीख और समय चुनने के बाद Confirm proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें एवं अपने बुकिंग की जानकारी को पूरे तरीके से चेक करके वापस Confirm proceed के ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 7 : अब आपको आपके सभी चार्ज यानी की घर बैठे नंबर प्लेट लगवाने के लिए आपको कितने पैसे देने होंगे वह दिखाई देगा उसे अच्छे से चेक कर ले।
Note : आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। घर बुलाकर नंबर प्लेट लगाने के लिए आपको 125rs अधिक देने पड़ेंगे।
स्टेप 8 : अब आप अपना मोबाइल नंबर डालें और अगर आप अपना नंबर फ्रेम के साथ अपनी गाड़ी में नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें तथा टर्म्स एंड कंडीशन के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़े।
Note : याद रहे फ्रेम के साथ नंबर प्लेट लगवाने पर आपको अधिक भुगतान करना पड़ेगा।
आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक पेमेंट प्रक्रिया को चुने और Proceed to payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 9 : अब आपको आपका बुकिंग नंबर और आपके प्लेट अप्वाइंटमेंट्स की पूरी जानकारी स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी। Print के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी बुकिंग रसीद को डाउनलोड करके अपने पास रखे।
आपके दिए हुए समय के अनुसार आपके घर आकर आपकी गाड़ी पर बुकिंग प्लेट लगा दी जाएगी और अब इंजीनियर को आपको अलग से कोई पेमेंट करने की जरूरत नहीं है।

निष्कर्ष
दोस्तों आज के आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आप घर बैठे ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने की प्रक्रिया अच्छी तरह समझ जाएंगे। यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP)आपके वाहन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अब परिवहन मंत्री द्वारा यह सभी वाहन के लिए आवश्यक कर दिया गया है। अतः हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ कर आप आज ही घर बैठे ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) मंगवाए और अपने वाहन को सुरक्षित बनाएं।